आईपीएल के लिए खिलाडिय़ों की नीलामी आज

कोलकाता
आईपीएल 2020 के लिए खिलाडिय़ों की नीलामी गुरुवार को कोलकाता में होगी। फिलहाल सभी फ्रेंचाइजी टीमों ने उन खिलाडिय़ों पर नजरें गढ़ा दी हैं, जिन्हें वे अपनी टीम में चाहते हैं। ऐसे में इन खिलाडिय़ों का काफी महंगे और ऊंची कीमत पर बिकना तय माना जा रहा है। आईपीएल के अगले सीजन के लिए फ्रेंचाईजी टीमों ने कई खिलाड़ी रिलीज किए, जबकि कई खिलाडिय़ों की विंडो ट्रेडिंग भी की गई। शुरुआती चरण में 971 खिलाडिय़ों ने नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जो बाद में घटकर 332 हो गया। आईपीएल ने आठों फ्रेंचाइजियों को शॉर्ट लिस्ट किए गए खिलाडिय़ों की फाइनल लिस्ट भेज दी है। इनमें भारत के 19 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल है। फ्रेंचाइजियों के अनुरोध पर इस लिस्ट में 24 नए खिलाडिय़ों को शामिल किया गया है। पहले इन खिलाडिय़ों के नाम प्रारंभिक सूची में नहीं थे। टीमों में कुल 73 खिलाडिय़ों के लिए स्थान है, जिनमें अधिकतम 29 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं। नीलामी में शामिल होने वाले स्टार खिलाडिय़ों में इयोन मॉर्गन, एरोन फिंच, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, जेसन रॉय, पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल, शेल्डन कॉटरेल सहित कई अन्य शामिल हैं। जिन खिलाडिय़ों की सबसे ज्यादा डिमांड देखी जा रही है, वो इस प्रकार है।

क्रिस लिन और मैक्सवेल पर सबकी नजरें
विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन को भी आईपीएल 2020 में बड़ी राशि मिल सकती है। लिन पिछले सीजन में कोलकाता की टीम में थे और उन्होंने 13 मैचों में 405 रन बनाए थे। इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद कोलकाता ने उन्हें रिलीज कर दिया। लिन ने हाल ही में अबुधाबी टी10 लीग में जबर्दस्त प्रदर्शन किया। फिलहाल वे 2 करोड़ की बेस प्राइस के साथ नीलामी के लिए उपलब्ध हैं। उन्हें खरीदने के लिए टीमों में होड़ लग सकती है। ऊंची कीमत पाने वाले खिलाडिय़ों में ग्लेन मैक्सवेल का नाम भी शामिल है। ऑस्ट्रेलिया का ये विस्फोटक ऑलराउंडर ब्रेक के बाद फील्ड में लौट रहा है।