मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने अपने अब तक के करियर में जितनी हिट फिल्में दी हैं उसके साथ कई सारी फ्लॉप फिल्में भी की हैं। इसके बावजूद अर्जुन अपनी किसी भी फिल्म की जिम्मेदारी से खुद को अलग नहीं करना चाहते हैं, बल्कि वह अपनी हर फिल्म की जिम्मेदारी लेना चाहते हैं।
अर्जुन का कहना है कि वह अपने करियर से किसी भी फिल्म को अलग करना नहीं चाहते हैं। अर्जुन ने हाल ही में एक न्यूज एजेंसी के द्वारा किए गए प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि जिस भी वक्त मैंने जिस भी फिल्म को चुना है, मुझे उसकी जिम्मेदारी लेनी होगी। यह कहना बहुत आसान है कि सफलता मेरी है और असफलता से मेरा कोई वास्ता नहीं है। मैं एक टीम प्लेयर हूं।
मेरी हर फिल्में मेरी और हम सबकी है। ये सिर्फ मेरा नहीं है, उन सबका है जिन्होंने इस पर काम किया है। नतीजा मायने नहीं रखता है..मैं ऐसा सोचने वाला इंसान कभी नहीं बन सकता हूं। अर्जुन कहते हैं कि अगर वह ऐसा बन भी जाते हैं, वह सुधरने की चाह रखते हैं।