पीएम मोदी ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अहम बैठक बुलाई

देश में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार सुबह 11:30 बजे अहम बैठक बुलाई है। भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 2,73,810 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामले 1.50 करोड़ के पार पहुंच गए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार की सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी 19 लाख से अधिक हो गई है।

सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 के कुल 1,50,61,919 मामले हैं तथा एक दिन के भीतर 1,619 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,78,769 पर पहुंच गई। संक्रमण के मामलों में लगातार 40वें दिन वृद्धि हुई है।

यह भी पढ़ें- गहलोत सरकार का रात को बड़ा फैसला : राजस्थान में 15 दिन का लॉकडाउन