लता दीदी को याद कर भावुक हुए पीएम मोदी

लता दीदी
लता दीदी

बोले- कितनी यादें, कितनी स्नेहिल स्मृतियां हैं, जब…

दिवंगत गायिका लता मंगेशकर का आज यानी 28 सितंबर को 93वां जन्म दिवस है। इस विशेष अवसर को चिह्नित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली इस कार्यक्रम से जुड़े और नया घाट चौराहा का उद्धाटन किया। बता दें कि अब से यह चौराहा गायिका के नाम से जाना जाएगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी समेत कई हस्तियां मौजूद थीं।

कार्यक्रम के दौरान दिवंगत गायिका को याद कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले, लता जी, मां सरस्वती की एक ऐसी ही साधिका थीं, जिन्होंने पूरे विश्व को अपने दिव्य स्वरों से अभिभूत कर दिया। अयोध्या में लता मंगेशकर चौक पर स्थापित की गई मां सरस्वती की विशाल वीणा संगीत की साधना का प्रतीक बनेगी।

पीएम मोदी ने आगे कहा, लता दीदी के साथ जुड़ी मेरी कितनी ही यादें हैं, कितनी ही भावुक और स्नेहिल स्मृतियां हैं। जब भी मेरी उनसे बात होती, उनकी वाणी की युग-परिचित मिठास हर बार मुझे मंत्र-मुग्ध कर देती थी। दीदी अक्सर मुझसे कहती थी कि मनुष्य उम्र से नहीं, कर्म से बड़ा होता है।

गायिका से हुई बातचीत को याद करते हुए प्रधानमंत्री बोले, जब अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन संपन्न हुआ था, तो मेरे पास लता दीदी का फोन आया था। वो बहुत खुश थीं, आनंद में थी। उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि आखिरकार राम मंदिर का निर्माण शुरू हो रहा है। आज मुझे लता दीदी का गाया वो भजन भी याद आ रहा है, मन की अयोध्या तब तक सूनी, जब तक राम ना आए। अयोध्या के भव्य मंदिर में श्रीराम आने वाले हैं और उससे पहले करोड़ों लोगों में राम नाम की प्राण प्रतिष्ठा करने वाली लता दीदी का नाम अयोध्या शहर के साथ हमेशा के लिए स्थापित हो गया है।

प्रधानमंत्री बोले, लता दीदी के नाम पर बना ये चौक, हमारे देश में कला जगत से जुड़े लोगों के लिए भी प्रेरणा स्थली की तरह कार्य करेगा। ये बताएगा कि भारत की जड़ों से जुड़े रहकर, आधुनिकता की ओर बढ़ते हुए, भारत की कला और संस्कृति को विश्व के कोने-कोने तक पहुंचाना, ये भी हमारा कर्तव्य है।

यह भी पढ़े : देश के लिए खतरा बना पीएफआई : भारत मेंं हत्या और दंगे भड़काने में रहता है इस संगठन का हाथ