प्रधानमंत्री मोदी ने जर्मनी के चांसलर शोल्ज से की मुलाकात

PM Modi meets German Chancellor Scholz

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज से हैदराबाद हाउस में मुलाकात की। शोल्ज आज ही भारत की दो दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज से बातचीत की।

उन्होंने कहा कि दोनों नेता 2022 के मई माह में आयोजित 6वें आईजीसी के प्रमुख परिणामों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। रक्षा और आर्थिक सहयोग को मजबूत करने, प्रतिभा की गतिशीलता बढ़ाने और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सहयोग को व्यापक बनाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि यह चौथी बार है जब दोनों नेता भारत-जर्मनी साझेदारी के विकास के लिए आपसी प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए एक वर्ष के अंतराल में मिल रहे हैं।

शोल्ज की प्रधानमंत्री मोदी से इस मुलाकात में रूस- यूक्रेन युद्ध, हिंद-प्रशांत क्षेत्र की स्थिति और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के उपाय जैसे बिंदुओं पर बात हो सकती है। शोल्ज रविवार सुबह बेंगलुरु के लिए रवाना होंगे.