आलंपिक से लौटै खिलाडिय़ों से मिले पीएम मोदी, नीरज चोपड़ा को अपने हाथ से खिलाया चूरमा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलाडिय़ों का हौंसला बढ़ाने में हमेशा आगे रहते हैं। पीएम मोदी ने टोक्यो आलंपिक में खेलने गए एथलीटों का भी जमकर हौंसला अफजाई की और खुद फोन कर खिलाडिय़ों को प्रेरित किया और मेडल जीतने वालों को बधाई दी और मेडल जीतने से चूंके खिलाडिय़ों का हौंसला बढ़ाया। इसके अलावा उन्होंने खिलाडिय़ों को अपने घर पर आमंत्रित भी किया। ओलंपिक खिलाडिय़ों के सम्मान में सोमवार को प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर एक खास कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें पीएम मोदी ने बैंडमिंटन स्टार पीवी सिंधु, रवि दहिया, दीपक पूनिया समेत कई खिलाडिय़ों से बात की और तस्वीरें खिंचवाईं।

इस दौरान पीएम मोदी ने टोक्यो से गोल्ड जीतक लौटे नीरज चोपड़ा को चूरमा खिलाया। इसके साथ ही मोदी ने बैंडमिंटन स्टार पीवी सिंधु के साथ आइस्क्रीम भी खाई। टोक्यो से जब नीरज चोपड़ा लौटे थे तो खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने वादा किया था कि पीएम मोदी उन्हें चूरमा खिलाएंगे।

वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने ओलंपिक में जाने से पहले ही सिंधु से वादा किया था कि जब आप टोक्यो से लौटेंगी तो साथ में आइसक्रीम खाएंगे। प्रधानमंत्री ने इन दोनों वादों को पूरा कर दिया।