
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को बैशाखी की शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘ बैसाखी के पावन अवसर पर देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। नई उमंगों से जुड़ा यह त्योहार सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे।
उपराष्ट्रपति ने बैसाखी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी
भारत के माननीय उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बैसाखी, विशू, पुथांडू, मसादी, वैश्खड़ी तथा बोगाह बिहू के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
ये त्यौहार देश के विभिन्न भागों में 13 व 14 अप्रैल, 2020 को मनाये जा रहे हैं। अपने संदेश में उपराष्ट्रपति ने कहा कि आज जब हम नॉवेल कोरोना से संघर्ष कर रहे हैं, इन पर्वों का उल्लास हमारे मनोबल को बढ़ाता है, हमें भविष्य की नई दिशा दिखाता है।