पीएम की वीसी: कोरोना से बचाओ को लेकर गहलोत के काम के मुरीद हुए मोदी ने लगाई मुहर, जमकर की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए अशोक गहलोत से की चर्चा, pm modi video confrencing
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए अशोक गहलोत से की चर्चा, pm modi video confrencing
  • कोरोना से बचाओ को लेकर सीएम गहलोत के काम के मुरीद हुए पीएम मोदी
  • गहलोत मॉडल के मुरीद हुए पीएम मोदी: मुख्यमंत्रियों की वीसी में पीएम ने की गहलोत की जमकर तारीफ
  • कहा, मैं अशोक गहलोतजी को बधाई दूंगा, उन्होंने कई इनिसिएटिव लिए: पीएम
  • ठीक है थोड़ी बुहत आलोचना हुई होगी, लेकिन राजस्थान ने एक दिशा दिखाई है: मोदी
  • कोरोना में गहलोत के कामकाज पर मोदी की मुहर
  • पहल करने पर पीएम मोदी ने थपथपाई सीएम गहलोत की पीठ

जयपुर । कोरोना संकट के बीच राजस्थान सरकार और सीएम अशोक गहलोत के उठाए गए कदमों की पीएम नरेंद्र मोदी ने खुलकर तारीफ की है। पीएम मोदी ने कोरोना में गहलोत मॉडल की  तारीफ की है,अन्य राज्यों को भी राजस्थान का अनुसरण करने की सलाह दी है।  पीएम मोदी ने आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ लॉक डाउन को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की, वीसी के दौरान 9 मुख्यमंत्रियों को बोलने का मौका मिला।

पीएम मोदी ने थपथपाई सीएम गहलोत की पीठ

पीएम ने अपने संबोधन में सभी मुख्यमंत्रियों से कोरोना संकट से निपटने मे नए कदम उठाने, आगे बढ़कर इनिसिएटिव लेने की अपील की। इस दौरान पीएम मोदी ने इनिसिएटिव लेने पर सीएम अशोक गहलोत की जमकर तारीफ की।

प्रवासी मजदूरों का संकट हो या कोराना नियंत्रण पर लिए गए  एक्शन हो, सबमें राजस्थान मॉडल और सीएम गहलोत ने सब मुख्यमंत्रियों के सामने तारीफ करते हुए पीठ थपथपाई। पीएम ने सबको राजस्थान से सीख लेने की भी सलाह दी।

मैं अशोक गहलोतजी को बधाई दूंगा, उन्होंने कई इनिसिएटिव लिए : मोदी

पीएम मोदी ने कहा, मैं अशोक गहलोतजी को बधाई दूंगा, उन्होंने कई इनिसिएटिव लिए, उन्होंने लेबर के लिए समय सीमा में बढोतरी की, ठीक है थोड़ी बुहत आलोचना हुई होगी, लेकिन राजस्थान ने एक दिशा दिखाई है, सभी राज्यों को ऐसी नई नई चीजों को अपनाकर इसका अनुसरण करना होगा ।
 

गहलोत के कामकाज पर पीएम मोदी की मुहर

रिफॉर्म का इससे बड़ा कोई मौका नहीं हो सकता, इस संकट को हम बहुत बड़े अवसर में पलट सकते हैं :

मोदी रिफॉर्म का इससे बड़ा कोई मौका नहीं हो सकता, हिम्मत के साथ राज्यों को रिफॉर्म के लिए आगे आना चाहिए, हो सकता है कोई कमी रह जाए, तो समय रहते एक दो माह बाद उसे ठीक कर लिया जाए। जैसे हम आर्थिक क्षेत्र में भारत सरकार से उम्मीद करते हैं, यह गलत भी नहीं है, हर राज्य   आज राजनीतिक विरोध की संभावना बहुत कम है।इस संकट को हम बहुत बड़े अवसर में पलट सकते हैं।

पीएम मोदी ने क्यों की गहलोत की तारीफ, पीएम की तारीफ के बाद चर्चा में आया राजस्थान मॉडल :
पीएम मोदी द्वारा सीएम गहलोत की तारीफ करने के पीछे कोरोना संकट के बीच स्वास्थ्य क्षेत्र और सामाजिक क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए फैसलों को बड़ा कारण माना जा है।

यही कारण है कि कांग्रेस शासित राज्य का सीएम होते हुए भी पीएम ने गहलोत की न केवल तारीफ की बल्कि उनके द्वारा की गई पहल को अन्य राज्यों को भी अपनाने की सलाह दी। प्रेक्षकों के मुताबिक कोरोना पर नियंत्रण के लिए सीएम अशोक गहलोत ने सबसे पहले लॉकडाउन का फैसला किया, लॉकडाउन के बीच कोरोना के ज्यादा से ज्यादा टेस्ट पर बल दिया गया।

राज्य में फंसे हुए प्रवासी श्रमिकों और कोटा में फंसे कोचिंग छात्रों को उनके घर भिजवाने का फैसला किया। प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी के मुद्दे को लगातार उठाकर इसके समाधान तक काम किया, यही वजह है कि आज पीएम ने गहलोत की तारीफ की।

पीएम मोदी और सीएम गहलोत के बीच लॉकडाउन को लेकर इन 15 मुद्दों पर हुई चर्चा

पीएम की आज की इस तारीफ के बाद अब कोराना में राजस्थान मॉडल की देश भर में चर्चा शुरु हो गई है, पहले भीलवाड़ा मॉडल चर्चा में रहा, आज पीएम ने राजस्थान मॉडल को चर्चा में ला दिया।  

पीएम मोदी ने गहलोत की न केवल तारीफ की बल्कि उनके द्वारा की गई पहल को अन्य राज्यों को भी अपनाने की सलाह दी

पीएम मोदी के गहलोत की तारीफ करने के सियासी मायने, कांग्रेस इसे केंद्र के सर्टिफिकेट की तरह इस्तेमाल करेगी :

पीएम मोदी ने सीएम अशोक गहलोत की जिस तरह कामकाज पर खुलकर तारीफ की उसके दूरगामी सियासी मायने भी हैंं। आने वाले दिननों में कांग्रेस इसे अपने पक्ष में भुनाएगी, कांग्रेस को यह कीने का मौका मिल गया कि उनकी सरकार के कामकाज की पीएम तक ने तारीफ की और कांग्रेस इसे राज्य के कामकाज पर केंद्र के सर्टिफिकेट की तरह पेश करेगी। राजनीतिक प्रेक्षकों का मानना है कि पीएम द्वारा की इस तारीफ के बाद कोरोना को लेकर गहलोत सरकार पर आरोप लगाने वाले भाजपा नेताओं को जरूर निराशा हुई है। पीएम की तारीफ के बाद राजस्थान भाजपा के आरोपों की धार पर जरूर असर पड़ा है।