पीएनबी घोटाले का आरोपी मेहुल चौकसी अब एंटीगुआ-बारबुडा से भी लापता

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले का आरोपी भगोड़ा मेहुल चौकसी अब एंटीगुआ-बारबुडा से भी लापता बताया जा रहा है। वहां के मीडिया के मुताबिक पुलिस रविवार से चौकसी की तलाश कर रही है।

चौकसी आखिरी बार रविवार शाम 5.15 बजे उसकी कार में देखा गया था। उसकी कार तो मिल गई है तो लेकिन चौकसी का पता नहीं चल पा रहा है। इस बारे में पुलिस ने उसके वकील को भी बता दिया है, लेकिन उसका कोई जवाब नहीं आया है।

14500 करोड़ रुपए के पीएनबी घोटाले का आरोपी चौकसी जनवरी 2018 में विदेश भाग गया था। बाद में पता चला कि वह 2017 में ही एंटीगुआ-बारबुडा की नागरिकता ले चुका था।

पीएनबी घोटाले की जांच कर रही है केंद्रीय जांच ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय जैसी एजेंसिया चौकसी के प्रत्यर्पण की कोशिश में जुटी हैं। वह खराब सेहत का हवाला देकर भारत में पेशी पर आने से इनकार कर चुका है। कभी कभी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही उसकी पेशी होती है। भारत में उसकी कई संपत्तियां भी जब्त की जा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें-अमेरिका पुलिस ने जॉर्ज फ्लॉयड की गर्दन को घुटने से दबा मार दिया था, इस घटना ने सबसे ताकतवर देश की नींव हिला दी