
मुंबई के अभिनेता, गायक और गीत-लेखक सुहास आहूजा कवि जगदीप सिंह के साथ बातचीत करेंगे
जयपुर में आयोजित पुस्तक कार्यक्रम में कल कवि जगदीप सिंह के कविता संग्रह ‘माय एपीटॉफ’ पर चर्चा की जाएगी। कवि जगदीप सिंह मुंबई के अभिनेता और गीत-लेखक सुहास आहूजा के साथ बातचीत करेंगे। कार्यक्रम में साहित्य प्रेमी, अधिकारी और जयपुर के जाने-माने लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम में प्रवेश केवल आमंत्रण के माध्यम से है।
कोलकाता में राइटर्स वर्कशॉप द्वारा प्रकाशित कविताओं के इस संकलन में उन कविताओं का समावेश है, जो कि जीवन की अनिश्चितताएं, मृत्यु की अनिवार्यता, प्रेम की पीड़ा और और कविता को लिखने में कवि के अन्तर्द्वन्द जैसे विभिन्न विषयों के बारे में हैं। इनमें से कुछ कविताएं प्रसिद्ध साहित्यिक हस्तियों जैसे हेमिंग्वे, हैमलेट, सिल्विया प्लाथ और यहां तक कि प्रख्यात उपन्यास कैच -22 के नायक ‘योसेरियन’ पर आधारित हैं।
गौरतलब है कि जगदीप सिंह की 3 कविताओं का एक वीडियो फरवरी 2021 में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) के वर्चुअल संस्करण में दिखाया गया और इसके बाद सितंबर में जेएलएफ के लंदन संस्करण में भी प्रदर्शित किया गया है।
यह भी पढ़ें-जनता के लिए फिर से खुलेगा जेम सिनेमा