पुलिस ने आमजन को किया मास्क का वितरण

जयपुर। जयपुर यातायात पुलिस एवं फोर्टिस हॉस्पिटल के संयुक्ततत्वावधान में अजमेरी गेट स्थित यादगार पर आमजन को मास्क वितरित करने का कार्यक्रम गुरुवार दोपहर आयोजित किया गया। यह अभियान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(द्वितीय) राहुल प्रकाश एवं पुलिस उपायुक्त (यातायात) आदर्श सिधु की प्रेरणा एवं निर्देशन में आयोजित किया गया है।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त(यातायात) सतवीर सिंह ने कहा कि जब तक कोरोना की वेक्सीन नहीं आती तब तक मास्क ही बचाव का प्रभावी उपाय है। यह सात दिन का अभियान है इसमें लोगों को टिंपल लेयर के मास्क वितरित किए जाऐगे। इस अभियान में यातायात पुलिस मास्क लगाने का सही तरीका भी बताएगी।

आमजन से अपील की है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी आवश्यक रूप से मास्क पहनें एवं भीड-भाड वाली जगहों पर जाने से बचें। घर में एवं बाहर आपस में सामाजिक दूरी बनाऐं रखें। अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें। फोर्टिस हॉस्पीटल के जोनल डायरेक्टर नीरव बंसल ने कहा कि इस समय मास्क ही दवा है फोर्टिस हॉस्पीटल के प्रबंधन ने यातायात पुलिस के सहयोग से मास्क वितरणके अभियान की शुरूआत की है।