गाना गाकर लोगों को जागरूक करते दिखे पुलिस अधिकारी, लोग कर रहे तारीफ

झालावाड़, Jhalawar
झालावाड़, Jhalawar

झालावाड़ के एक पुलिस अधिकारी का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें लोगों ने जमकर सराहना की गई। जिला पुलिस उप अधीक्षक विजय शंकर शर्मा नाम के ये पुलिस अधिकारी के साथ साथ सामाजिक कार्यकर्ता एवं पुलिसकर्मी लोगों को गीत गाकर जागरुक करते हुए दिख रहे हैं।

झालावाड़ । देशभर में कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री गहलोत जहां लोगों को घरों में रहने और साफ सफाई रखने की सलाह दे रहे हैं वहीं आम लोग भी सरकार का पूरा सहयोग करते दिख रहे हैं। वही झालावाड़ वासियों के दिलों में बसने वाली पुलिस भी लोगों को कोरोनावायरस के बचाव के लिए जागरूक करने में पूरी तैयारी से जुटी हुई है।

झालावाड़ के एक पुलिस अधिकारी का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें लोगों ने जमकर सराहना की गई। जिला पुलिस उप अधीक्षक विजय शंकर शर्मा नाम के ये पुलिस अधिकारी के साथ साथ सामाजिक कार्यकर्ता एवं पुलिसकर्मी लोगों को गीत गाकर जागरुक करते हुए दिख रहे हैं।

झालावाड़ के एक पुलिस अधिकारी का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

हम होंगे कामयाब, हम होंगे कामयाब, हम होंगे कामयाब एक दिन, हो हो मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास। जिसमें लोगों से सेनिटाइजर से हाथ धोने और घर से बाहर न जाने की अपील की जा रही है। उल्लेखनीय है कि यह वीडियो झालरापाटन में पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देशानुसार कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता संदेशों के लिए संदेश रैली निकाली गई थी जिसमें गीतों के माध्यम से जनता को कोरोनावायरस से बचने के उपाय बताएं जिसमें मुंह पर मास्क लगाना हाथों को धोना व सैनिटाइज करते रहना घर पर रहना

यह भी पढ़ें-झालावाड़: नेहा शर्मा दिव्य ब्राह्मण एकता कल्याण समिति झालावाड़ की जिला महासचिव मनोनीत

सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना के बारे में गीतों के माध्यम से बताया गया लॉक डाउन के नियमों की वह सरकार के नियमों की पालना करने के बारे में समझाइए की झालरापाटन में गिद्धौर प्रारंभ होकर यह संदेश या रैली शहर के विभिन्न चौराहों व गलियों में घूम कर कोरोना संक्रमण से बचने का संदेश दिया इस दौरान आम जनता ने तालियां बजाकर अभिवादन किया तथा कोरोना की इस लड़ाई में सहयोग करते हुए सरकारी नियमो की पालना करने की बात की गई।