झुंझुनू कब आओगे प्रभारी मंत्री जी

parsadilal meena
parsadilal meena

झुंझुनू। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण कोविड-19 के चलते झुंझुनू जिले में जनप्रतिनिधियों की बेरुखी खुलकर सामने आ रही है।आमजन की पीड़ा सुनने के लिए सरकार ने विधायकों,सांसद और प्रभारी सचिव के साथ प्रभारी मंत्री की भी नियुक्ति जिले के लिए की हुई है। झुंझुनू जिले का दुर्भाग्य है कि जिले के प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा अंतिम दफा 10 दिसंबर को जनसुनवाई करने के पश्चात कहीं नजर नहीं आए हैं।

झुंझुनू जिले का दुर्भाग्य है कि जिले के प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा अंतिम दफा 10 दिसंबर को जनसुनवाई करने के पश्चात कहीं नजर नहीं आए हैं।

झुंझुनू शहर में जनचर्चा है कि जिले के प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा झुंझुनू जिले की जनता की फरियाद सुनने और उसके समाधान करने का जि मेदारी दी गई,लेकिन तकरीबन पिछले 5 माह से जिले के प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा आमजन के बीच आना तो दूर समाचार पत्र के माध्यम से भी कोई जनता के लिए संदेश भी नहीं दे पाए हैं।

ऐसे में जनचर्चा है कि प्रभारी मंत्री व प्रभारी सचिव लगाने का औचित्य ही क्या है।ज्ञात रहे 10 दिसंबर को जन सुनवाई के दौरान आमजन ने जो परिवाद प्रभारी मंत्री के सामने रखे थे,उनका भी समाधान अभी तक नहीं हो पाया है।

ऐसे में आमजन यही पूछने में मशगूल है कि प्रभारी मंत्री जी झुंझुनू कब आओगे,आम जनता त्रस्त है।एक तरफ वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संकट दूसरी तरफ जिले के जनप्रतिनिधियों की जनता के प्रति बेरुखी आमजन के जेहन में कई सवालों को पनाह दे रही है।जिले के अधिकांश विधायक कोरोना वायरस के चलते यदा-कदा समाचार पत्रों में ही उनके समाचार पढऩे को मिलते हैं।