पॉलिटेक्निक महाविद्यालय शिक्षक संघ ने जताया विरोध

डूंगरपुर। राजस्थान पोलीटेक्निक महाविद्यालय शिक्षक संघ डूंगरपुर ने प्रदेश शिक्षक संघ की केन्द्रीय ईकाई के आव्हान पर सोमवार को देवल स्थित महाविद्यालय परिसर में सभी शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया।

जिला उपाध्यक्ष डॉ. एसपी शर्मा व सचिव रवि कुमार ने बताया कि राज्य में केवल पोलीटेक्निक शिक्षक ही 7वें वेतनमान से वंचित है। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. देवकरण सिंह रेवाड़ के आव्हान पर पूरे राज्य के सभी पोलीटेक्निक महाविद्यालयों के शिक्षकों द्वारा एक सप्ताह तक विरोध प्रदर्शन कर सरकार से 7वें वेतनमान को शीघ्र लागू करने की मांग की जाएगी।

इस अवसर पर मनोज पालीवाल, प्रदीप मथुरिया, राजकुमार, जमील खान, रेखा फलेजा, मनीष, पंकज, सुनील, दिनेश खत्री, अतिशा, नंदिनी आदि प्रवक्ताओं ने उपस्थित रहकर प्रधानाचार्य बीपी चौहान को विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम से अवगत कराया।

यह भी पढ़ें-रीट 2016 में 340 पदों की प्रतीक्षा सूची जारी करने का आश्वासन कांग्रेस जिलाध्यक्ष खोड़निया सीएम की सचिव से मिले