
पुर्तगाल के सुपरस्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले मंच से कोका कोला की बोतलें हटाने के बाद सोशल मीडिया पर एक विवाद शुरु हो गया। इसके बाद जैसे कंपनी पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा। दरसअल रोनाल्डो ने मंच पर रखी हुई कोका कोला की बोतलें हटा दीं थीं। जिसके बाद से कंपनी को चालीस हजार करोड़ के नुकसान का खामियाजा भुगतना पड़ा।
अब इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर मीम्स भी बन रहे हैं। मौके का फायदा उठाते हुए फेविकोल कंपनी ने भी मजेदार मीम शेयर कर अपना प्रचार कर डाला। फेविकोल ने ट्विटर पर पोस्ट की है जो काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में प्रतीकात्मक तौर पर पूरा सेटअप रोनाल्डो की प्रेस कॉन्फ्रेंस जैसा ही है। इसमें एक कुर्सी देखी जा सकती है और फेविकोल के दो डब्बे कोका कोला की जगह रखे गए हैं।
हालांकि इस पूरी तस्वीर में सबसे दिलचस्प फेविकोल की टैगलाइन है जिसमें लिखा है कि ना बोटल हटेगी और ना वैल्युएशन घटेगी। साफ है कि इस पंचलाइन के सहारे ना केवल फेविकॉल ने अपने ब्रैंड को प्रमोट किया बल्कि कोका कोला पर भी व्यंग्य किया।
Haye ni mera Coka Coka Coka Coka Coka#Euro2020 #Ronaldo #MazbootJod #FevicolKaJod pic.twitter.com/lv6YWrgfxB
— Fevicol (@StuckByFevicol) June 17, 2021
ट्विटर पर भी फैंस को फेविकॉल का ये अंदाज काफी पसंद आया और उन्होंने फेविकॉल की हाजिरजवाबी की तारीफ की। दुनिया के सबसे लोकप्रिय फुटबॉलर्स में शुमार रोनाल्डो को लेकर वायरल हुई इस घटना को भुनाने में अमूल ब्रैंड भी पीछे नहीं रहा। अमूल ने भी इस घटना से जुड़ा कंटेंट रिलीज किया और इस टैगलाइन में कोका-कोला को लेकर व्यंग्य कसा गया था।
#Amul Topical: About beverages and football… pic.twitter.com/CNrNRY5KFV
— Amul.coop (@Amul_Coop) June 17, 2021