पद्मश्री डॉ राजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा पोस्टर विमोचन

शोध विद्यार्थियों के आजादी के अज्ञात हीरो पर इंटर्नशिप कार्यक्रम

पाली। बांगड महाविधालय के सहायक आचार्य एवं शोध विद्यार्थियों द्वारा गुरूवार को पदमश्री डॉक्टर अर्जुन सिंह शेखावत के निवास पर जाकर माल्यार्पण तथा साफा पहनाकर बहूमान करने के साथ ही आजादी के अज्ञात हीरो इंटर्नशिप कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन कराया।

बांगड़ महाविद्यालय के सहायक आचार्य श्रवण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव अर्थात आजादी के 75 वर्ष के अवसर पर देश के स्वतंत्रता हेतु आंदोलन में भाग लेने वाले ऐसे अज्ञात शहीद तथा सेनानी जिन्होंने अपनी अहम भूमिका निभाई उनके विषय में समाज को अभी तक जानकारी नहीं है शोध विद्यार्थियों द्वारा उनके गांव गांव जाकर सर्वेक्षण कर उनकी जीवन गाथाओं को देश व समाज के सम्मुख एवं इतिहास के पन्नों में उचित स्थान दिलवाने हेतु 24 से 30 नवंबर 2021 तक ,आजादी के अज्ञात हीरो इंटर्नशिप कार्यक्रम चलाया जाएगा उक्त कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन डॉक्टर शेखावत से करवा कर उन्हें आगामी 3 दिसंबर को जोधपुर में होने वाले समापन कार्यक्रम का निमंत्रण दिया गया इस मोके पर पर्यावरणविद् तेज सिंह पंवार ओम प्रकाश पटेल किशन सिंह जोधा महेंद्र चैधरी संजय सिंह शेखावत आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-सीएम के संभावित दौरे को लेकर विधायक ने लिया जायजा