
नई दिल्ली
दिल्ली सरकार की नामकरण समिति ने प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन करने का मंगलवार को फैसला किया। इस बाबत घोषणा करते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि समिति ने अपनी बैठक में मुकरबा चौक और इसके फ्लाईओवर का नाम करगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा के नाम पर रखने और एमबी रोड का नाम आचार्य महाप्रज्ञा मार्ग करने का भी निर्णय किया है। इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, मुझे बताते हुए बेहद खुशी है कि दिल्ली सरकार ने मुकरबा चौक और फ्लाईओवर का नाम शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के नाम पर रखने का फैसला लिया है। हमारे शहीदों की कुर्बानी से ही ये देश बना है… जय हिंद। वहीं लंबे इंतजार के बाद दिल्ली मेट्रो फेज चार पर निर्माण कार्यशुरू हो गया है। फेज चार में बनने वाले तीन कॉरिडोर में से अभी जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम के कॉरिडोर पर हैदरपुर बादली मोड़ से सोमवार को खुदाई के साथ यह काम शुरू हुआ है। मेट्रो फेज चार की यह सबसे लंबी 22 किलोमीटर की लाइन है। इसपर 22 स्टेशन होंगे।