राजनीतिक पार्टी बना सकते हैं प्रशांत किशोर, इस बात से मिला इशारा

कोलकाता। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को विजयी दिलाने में अहम दिलवाने के बाद अब खुद की पार्टी बनाने पर विचार कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बंगाल चुनाव परिणामों पर खुशी जाहिर करते हुए प्रशांत ने अब राजनीतिक पार्टी शुरू करने का संकेत दिया है। दरअसल, बंगाल चुनाव की सरगर्मी शुरू होते ही प्रशांत ने दिसंबर महीने में कहा था कि बंगाल में भाजपा अगर डबल डिजिट से अधिक सीटें जीत ले तो वह भविष्य में चुनावी रणनीति बनाने का काम छोड़ देंगे।

इसी बीच प्रशांत ने दूसरों के लिए रणनीति बनाने का काम छोड़ने की घोषणा की है। उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। प्रशांत ने अब नई राजनीतिक पार्टी शुरू करने के संकेत दिए हैं। उन्होंने इस बात की भी घोषणा की कि वह उस “आईपैक” संस्था को भी छोड़ देंगे, जिसके बल पर वह रणनीतिकार के तौर पर काम करते रहे।