
भारत के सर्वोच्च प्रवासी भारतीय सम्मान से सम्मानित होने जा रहे पोलैंड के प्रवासी राजस्थानी अमित कैलाश चंद्र लाठ विशेष रूप से इंदौर पधारे है।
आज सम्मेलन के दूसरे दिन अमित लाठ कार्यक्रम में उपस्थित रहे एवं कई प्रमुख हस्तियों से मिले। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री मोदी के साथ दोपहर भोज में भी शामिल हुए।
प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के 17वें संस्करण के समापन सत्र में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू पोलैंड के प्रवासी राजस्थानी अमित कैलाश चंद्र लाठ को व्यवसाय एवं सामुदायिक कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार से सम्मानित करेंगी।