
ऋषि’ कपूर और माधुरी दीक्षित अभिनीत ‘प्रेमग्रंथ’ ने रिलीज के 25 साल पूरे कर लिए हैं। बतौर निर्देशक यह फिल्म राजीव कपूर की पहली फिल्म थी। साल 1996 में रिलीज हुई इस फिल्म में माधुरी दीक्षित और ऋषि कपूर लीड रोल में थे। इनके अलावा फिल्म में शम्मी कपूर, अनुपम खेर, रीमा लागू, ओम पूरी आदि भी अहम भूमिका में थे।
An iconic film based on a subject ahead of its time ?#25YearsOfPremGranth pic.twitter.com/CcUAr2xRHB
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) May 25, 2021
फिल्म की रिलीज के 25 साल पूरे होने पर इसकी यादों को ताजा करते हुए माधुरी दीक्षित ने शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें फैंस के साथ साझा की है। तस्वीरों को शेयर करते हुए माधुरी दीक्षित ने लिखा- ‘एक अच्छी फिल्म जो कि आज के समय पर आधारित है।
प्रेम ग्रंथ के 25 साल’। माधुरी दीक्षित द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों में से एक तस्वीर में फिल्म की पूरी टीम और टेक्निकल स्टाफ भी नजर आ रहा है।