नेपाल के पीएम ओली की दो चरणों में मध्यावधि चुनाव कराने की सिफारिश राष्ट्रपति ने मानी, विपक्ष करेगा कोर्ट का रूख

नेपाल में राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने संसद भंग कर दी। इससे पहले प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने संंसद भंग करने और दो चरणों में मध्यावधि चुनाव कराने की सिफारिश की। राष्ट्रपति ने दोनों ही सिफारिशें मान लीं।

राष्ट्रपति कार्यालय ने बयान जारी कर कहा- मौजूदा पीएम ओली और नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा के सरकार बनाने के दावे अपर्याप्त हैं। इसलिए संसद भंग की जाती है। अब नेपाली संविधान के मुताबिक मध्यावधि चुनाव होंगे।

हालांकि नेपाल की विपक्षी पार्टियों ने राष्ट्रपति के संसद भंग करने और नवंबर में चुनाव कराने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही है। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि फैसला राष्ट्रपति भंडारी और ओली के पक्ष में जाएगा तो देश में चुनाव होंगे।

यह भी पढ़ें-संघर्ष विराम से जुड़ी पूरी खबर, जानिए पल पल का अपडेट