जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष का निधन

नई दिल्ली। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष और दारुल उलूम देवबंद के सह-प्रधानाध्यापक हज़रत अमीर-उल-हिंद मौलाना कारी सैयद मुहम्मद उस्मान मंसूरपुरी का शुक्रवार को दोपहर में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इंतकाल हो गया। हज़रत मौलाना कोरोना वायरस के पश्चात होने वाली बीमारियों से परेशान थे।

19 मई को उनको मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान हृदय की गति रुक जाने से देहांत हो गया। वह एशिया की दो बड़ी संस्थाओं दारुल उलूम देवबंद और जमीयत उलेमा-ए-हिंद के मार्गदर्शक थे। वह मार्च 2008 से अब तक जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष रहे।