प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन सात वादों पर मांगा देशवासियों का साथ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,pm narendra modi
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,pm narendra modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलार को राष्ट्र को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने कहा, प्रधानमंत्री ने कहा,आज पूरे विश्व में कोरोना वैश्विक महामारी की जो स्थिति है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सभी की तरफ से सुझाव आए हैं कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा सुझाव आए कि लॉकडाउन बढ़ाया जाए

सभी के सुझावों को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है कि लॉकडाउन को तीन मई तक के लिए बढ़ाया जाए। सभी लोग अनुशासन के साथ घर में रहें।

देश के संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि 7 बातों में देशवासी मेरा साथ दें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा मेरा साथ दें


यह भी पढ़ें-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन

ये सात बातें:
1. घर के बुजुर्गों की एक्स्ट्रा केयर करनी है।
2. लॉक डाउन और सोशल डिस्टनसिंग का पूरी तरह पालन करें।
3. घर मे बने मास्कों का उपयोग करें,आयुष मंत्रालय के निर्देशों का पालन करें।

4. कोरोना संक्रमण का आरोग्य सेतु एप्प जरूर डाऊनलोड करें।
5. जितना हो सके गरीब परिवार की मदद करें।
6. अपने व्यवसाय में कार्य कर रहे लोगों की मदद करें किसी को नौकरी से न निकाले।
7. सभी कोरोना वारियर्स नर्सिंग स्टाफ,सफाई कर्मियों ,पुलिस कर्मियों का सम्मान करें।