
चेन्नई । 44वें शतरंज ओलंपियाड का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उदघाटन किया । इससे पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने चेन्नई में 44वें शतरंज ओलंपियाड के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई में उनके स्वागत में आए लोगों का अभिवादन किया।
विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान द्वारा चेन्नई में आयोजित हो रही शतरंज प्रतियोगिता (चैस ओलंपियाड) में भाग लेने से इनकार करने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को पाकिस्तान के फैसले पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि एक जानी-मानी खेल प्रतियोगिता का राजनीतिकरण किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने शतरंज प्रतियोगिता के सिलसिले में रस्समी मशाल के जम्मू-कश्मीर से गुजरने पर आपत्ति व्यक्त करते हुए अंतिम समय पर प्रतियोगिता में भाग लेने से इनकार कर दिया था।
प्रवक्ता बागची ने कहा कि जहां तक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का सवाल है, यह पूरा क्षेत्र भारत का अभिन्न अंग है। पाक अधिकृत क्षेत्र में पाकिस्तान और चीन की सीपैक परियोजना की गतिविधियों के बारे में भारत के विरोध को दोहराया।
प्रवक्ता ने श्रीलंका में चीन के एक जलयान के आने संबंधी मीडिया रिपोर्ट के बारे में कहा कि भारत इसपर नजर बनाए हुए है।साथ ही पड़ोसी देश म्यांमार में लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं को मौत की सजा दिए जाने की घटना की निंदा की । उन्होंने कहा कि भारत म्यांमार में लोकतांत्रिक प्रक्रिया की वापसी चाहता है।उन्होंने यूक्रेन और रूस के बीच खाद्यान्न निर्यात संबंधी सहमति का स्वागत किया।