प्रिंस हैरी बेटरअप नाम के स्टार्टअप में एक आम कर्मचारी के तौर पर काम करते नजर आएंगे

ब्रिटेन के शाही परिवार को छोड़ आम जिंदगी गुजारने वाले ड्यूक ऑफ ससेक्स प्रिंस हैरी ने सैन फ्रांसिस्को में एक कोचिंग फर्म में बतौर चीफ इम्पैक्ट ऑफिसर (सीआईओ) ज्वॉइन किया है।

बेटरअप नाम के स्टार्टअप में हैरी अब एक आम कर्मचारी के तौर पर काम करते हुए नजर आएंगे। बेटरअप 2013 में स्थापित हेल्थ-टेक कंपनी है, जो पेशेवर और मानसिक स्वास्थ्य की कोचिंग मुहैया कराती है। कंपनी ने हैरी की सैलरी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन उनकी प्रोफाइलिंग जरूर बताई है।

हैरी कंपनी के मेंटल हेल्थ प्रोजेक्ट की निगरानी करेंगे और इसकी पूरी जिम्मेदारी उनकी होगी। इसके अलावा हैरी एक और सामाजिक भूमिका निभाएंगे।

इसके तहत वे रुपर्ट मर्डोक की बहू कैथरीन के एस्पिन इंस्टीट्यूट में बतौर कमिश्नर गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिए काम करेंगे। यह उनकी मानद सेवा होगी। इस बीच हैरी ने सीआईओ नियुक्त होने के बाद कहा- ‘मैं कंपनी के मेंटल हेल्थ प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर काम करूंगा।

यह भी पढ़ें-इजरायल में 2 साल में 4 बार चुनाव होने के बाद भी राजनीतिक गतिरोध बना हुआ, नेतन्याहू की पार्टी बहुमत से दूर