सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव ने किया वृक्षारोपण

राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम (आरएसआरडीसी) के परिसर में शुक्रवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव तथा आरएसआरडीसी के अध्यक्ष राजेश यादव ने वृक्षोरापण किया।

यादव ने वृक्षारोपण के दौरान कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण बेहद जरूरी है तथा राज्य सरकार द्वारा भी वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए घर घर औषधि योजना की शुरुआत की गई है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि परिसर में नीम, आवलां, सीताफल सहित अन्य पौधों का सघन वृक्षारोपण किया जाए।

इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के सचिव चिन्हरी मीणा, आरएसआरडीसी के आयुक्त संदीप माथुर तथा विभाग के अन्य उच्च अधिकारियों द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में आरएसआरडीसी के सभी उच्च अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-राजकीय वायुयान किंग-200 को उपयोग के लिए तैयार करवाने पर विचार