न्यूजीलैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम में पृथ्वी शॉ और हार्दिक को जगह

विशाखापट्टनम
न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाली इंडिया ए का टीम का ऐलान हो गया है। टीम में कुछ प्रमुख नामों को छोड़कर उन खिलाडिय़ों को जगह दी गई है जो फरवरी में मुख्य टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरा कर सकते हैं। पृथ्वी शॉ और हार्दिक पंड्या को टीम में शामिल किया गया है। मयंक अग्रवाल, आर. अश्विन और उमेश यादव को भी ए टीम के साथ जाने को कहा गया है ताकि वो न्यूजीलैंड के मौसम के अभ्यस्त हो सकें। टीम इंडिया फरवरी में न्यूजीलैंड जाएगी। वहां तीन टी20 और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। जब टीम इंडिया फरवरी में न्यूजीलैंड दौरा करेगी तो इस बात की संभावना है कि मुंबई के ओपनर पृथ्वी शॉ को रिजर्व ओपनर के तौर पर जगह दी जाए। टेस्ट में दो नियमित ओपनर रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल हैं। टीम का ऐलान करते हुए चीफ सिलेक्टर एमएसके. प्रसाद ने कहा- हम शॉ को अभ्यास के लिए ज्यादा मैच देना चाहते हैं। इस ओपनर ने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाया। फिर वो घायल हुए और इसके बाद डोपिंग की वजह से 8 महीने के लिए बैन हुए। हनुमा विहारी फर्स्ट क्लास गेम और शुभमन गिल वनडे मैचों में कप्तानी करेंगे। टीम इंडिया पहला टेस्ट वेलिंग्टन में 21 और दूसरा क्राइस्टचर्च में 29 फरवरी से खेलेगी।

दो अभ्यास मैचों के लिए इंडिया ए टीम: पृथ्वी शॉ, रितुराज गायकवाड़, शुभमन गिल (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, अक्षर पटेल, राहुल चाहर, संदीप वॉरियर, ईशान पोरेल, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज।

पहले चार दिवसीय मैच के लिए इंडिया ए टीम: पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, प्रियंक पंचाल, अभिमन्यू ईश्वरन, शुभमन गिल, हनुमा विहारी (कप्तान), केएस. भरत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, शहबाज नदीम, राहुल चाहर, संदीप वॉरियर, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, ईशान पोरेल और ईशान किशन।

दूसरे अभ्यास मैच के लिए इंडिया ए टीम: पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हनुमा विहारी (कप्तान), केएस. भरत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, आर. अश्विन, शहबाज नदीम, संदीप वॉरियर, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और ईशान पोरेल।