
मुंबई। फिल्म निर्माता संजय गुप्ता ग्राफिक नॉवेल रक्षक पर फीचर फिल्म बनाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने ट्विटर पर इसकी घोषणा करते हुए कहा कि रक्षक पर फिल्म बनाने का अधिकार उन्होंने प्राप्त कर लिया है।
संजय गुप्ता ने यह भी घोषण की कि उनके निर्देशन में बनने वाली यह फिल्म भारत की पहली ग्राफिक उपन्यास पर आधारित व्यापक और महत्वाकांक्षी फीचर फिल्म होगी। आखिर उन्होंने रक्षक को फिल्म के लिए क्यों चुना? गुप्ता ने कहा कि मैं इस शैली में हमेशा से कुछ कंटेंट की तलाश कर रहा था, क्योंकि इस शैली का प्रयोग हमारी फिल्मों में बहुत किया जाता है।
आज के दौर में हॉलीवुड सिर्फ सुपरहीरो की फिल्मों पर टिका हुआ है। इसलिए मैं हमेशा से इसकी तलाश में था और जब मैंने रक्षक की कहानी पढ़ी तो मुझे अहसास हुआ कि आज के समय में जो हमारे देश में हो रहा है, चाहे वह लिंचिंग हो या दुष्कर्म हो उसके नजरिए से यह कहानी उपयुक्त है।