मुख्यमंत्री के संवेदनशील फैसले पर बस ऑपरेटर्स ने व्यक्त किया आभार

Private bus operators met Chief Minister Ashok Gehlot at his state residence and thanked
Private bus operators met Chief Minister Ashok Gehlot at his state residence and thanked

जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बुधवार शाम को उनके राजकीय निवास पर प्रदेश के विभिन्न निजी बस ऑपरेटर्स ने मुलाकात कर मोटर व्हीकल टैक्स में दी गई छूट के लिए गहलोत का आभार व्यक्त किया। इन निजी बस ऑपरेटर्स ने कहा कि संकट की इस घड़ी में मोटर वाहन टैक्स में छूट देकर गहलोत ने उन्हें बड़ी राहत दी है। पूरे प्रदेशभर के निजी बस संचालकों को मुख्यमंत्री के इस संवेदनशील फैसले से बड़ा संबल मिला है।

यह भी पढ़ें-परिवहन विभाग पर एसीबी कार्रवाई मामले में विधानसभा में हंगामा, मंत्री के जवाब से असंतुष्ट भाजपा का वॉकआउट

उल्लेखनीय है कि गहलोत की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में कोविड-19 लॉकडाउन के कारण निजी बसों का संचालन नहीं होने के आधार पर प्रदेश के निजी बस ऑपरेटर्स का अप्रेल, मई एवं जून माह का शत-प्रतिशत मोटर व्हीकल टैक्स माफ करने का निर्णय किया गया था। इसके अतिरिक्त जुलाई, अगस्त एवं सित बर माह के लिए भी मोटर वाहन कर में राहत देने का फैसला किया गया था।

निजी बस ऑपरेटर्स ने मुलाकात कर मोटर व्हीकल टैक्स में दी गई छूट के लिए गहलोत का आभार व्यक्त किया

ऑल राजस्थान कॉन्ट्रैक्ट कैरिज बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के राजेन्द्र शर्मा, स्टेज कैरिज एसोसिएशन के कैलाश शर्मा, टूरिस्ट बस एसोसिएशन के अनिल जैन सहित अन्य निजी बस ऑपरेटर्स ने कहा कि प्रदेशभर में करीब 30 हजार से अधिक निजी बसें हैं। गहलोत के इस संवेदनशील निर्णय से इन बसों के संचालकों में खुशी है।

परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि कोरोना संकट की इस घड़ी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने समाज के हर वर्ग को राहत प्रदान की है। बस ऑपरेटर्स की पीड़ा को समझते हुए लिया गया यह फैसला भी इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन राजीव स्वरूप, परिवहन आयुक्त रवि जैन तथा सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त महेन्द्र सोनी भी उपस्थित थे।