तलवाड़ा सेे शिवपुरा तक निकाली शोभायात्रा

बांसवाड़ा। कस्बे से गौ माताओं के साथ संत, गौभक्तों के सान्निध्य में शिवपुरा 7 किमी तक शोभायात्रा निकाली गई। जो शिवपुरा के मंगलेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में संत रघुवीरदास महाराज, माही दीदी, आशीष महाराज कल्याणधाम के सान्निध्य में निकाली शोभायात्रा का तलवाड़ा, सुंदनपुर, रावरा बस्ती में स्वागत किया गया।

शोभायात्रा में विकेश त्रिवेदी, आशीष द्विवेदी, अमित त्रिवेदी, प्रमोद कौशिक नीतीश कौशिक, पुलकित द्विवेदी, सतीश त्रिवेदी, कमल पंड्या, प्रवीण त्रिवेदी शामिल रहे। धर्मसभा में संत रघुवीरदास महाराज, नौगामा के महंत सूर्यवीरसिंह महाराज, श्रद्धा दीदी, मदारेश्वर के थावरगिरी महाराज, कल्याण धाम के आशीष महाराज आदि ने गौ महिमा पर प्रकाश डाला।

गौ नवरात्र में होगा श्री सुरेभ्य नम: मंत्र जाप : शिवपुरा में इस गौ नवरात्र में 9 दिन तक श्री सुरेभ्य नम: मंत्र जाप और संकीर्तन होगा। घरों में गोपाष्टमी पर 50 गौ माता स्थापित करेंगे। नवरात्र में गौ पुष्टि यज्ञ और संत रघुवीरदास महाराज, श्रद्धा दीदी का सान्निध्य मिलेगा।

गौ नवरात्र में होगा श्री सुरेभ्य नम: मंत्र जाप : शिवपुरा में इस गौ नवरात्र में 9 दिन तक श्री सुरेभ्य नम: मंत्र जाप और संकीर्तन होगा। घरों में गोपाष्टमी पर 50 गौ माता स्थापित करेंगे। नवरात्र में गौ पुष्टि यज्ञ और संत रघुवीरदास महाराज, श्रद्धा दीदी का सान्निध्य मिलेगा।

गोपाष्टमी पर 5 बछड़े और एक नंदी वितरित करेंगे : घर घर गोपालन के लिए कस्बे के वासुदेव त्रिवेदी, विकेश त्रिवेदी, आशीष द्विवेदी की ओर से गोपाष्टमी पर 5 बछड़े और एक नंदी का वितरण किया जाएगा। संतों ने गोपालन की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कलयुग में गौ माता ही बेड़ा पार करेगी। उन्होंने पशुपालकों और किसानों को कहा कि खेती में अब बैलों का उपयोग करे, जैविक खेती करें।

यह भी पढ़ें-सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाएं, काम समय पर पूरा कराएं : मीणा