भगवान देवनारायण की सप्तमी पर शोभायात्रा निकाली

झालावाड़। कस्बे सहित क्षेत्र में गुर्जर समाज के आराध्य देव भगवान देवनारायण की सप्तमी पर गांव में शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देवनारायण पाताखेड़ी सालरी में एक दिवसीय मेले का आयोजन किया।

इसमें आसपास बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान देवनारायण के दर्शन कर मेले का आनंद लिया ।रायपुर, मुंडला, पालखंडा, सोयली, दिवलखेड़ा, कुटकी सहित गुर्जर बाहुल्य गांव में भगवान देवनारायण की शोभायात्रा बैंडबाजों निकाली गई। इस दौरान श्रद्धालु नाचते गाते चल रहे थे। शोभायात्रा पर ग्रामीणों द्वारा पुष्प वर्षा कर पूजा अर्चना की गई। मूंडला में आयोजित शोभायात्रा में श्रद्धालु नाचते गाते चल रहे थे। इस अवसर पर गुर्जर समाज द्वारा दूध का वितरण बंद रखा।

मनोहरथाना। क्षेत्र के सागोनी गांव में परवन नदी के तट पर स्थित प्राचीन जागदेव मंदिर पर देवनारायण जयंती मनाई गई। हर वर्ष भाद्रपद शुक्ल षष्ठमी एवं सप्तमी को देवनारायण जयंती मनाई जाती है। इस दिन पशुपालक भगवान देवनारायण को दूध, दही, घी, नारियल, प्रसाद चूरमा बाटी आदि का भोग लगाकर मवेशियों के स्वस्थ रहने की मन्नत मांगते हैं। देवनारायण मंदिर की ओर से हरिओम शर्मा ने बताया कि इस दिन देवनारायण भगवान का विशेष श्रृंगार किया।

इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते स्थानीय लोगों द्वारा ही पूजा करके देवनारायण जयंती मनाई गई। कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए मेले का आयोजन नहीं किया गया। पनवाड़। देव सप्तमी पर सोमवार को आस्था के केंद्रों पर पूजा अर्चना एवं दर्शन करने के लिए श्रद्धालु पहुंचे।

समदखेड़ी हनुमान मंदिर, दुमडियाखेड़ी, चौथमाता मंदिर, लायफल के अंधेरे बाग के हनुमान मंदिर सहित आस्था के केन्द्रों पर दिनभर पूजा अर्चना कर दर्शन करने का दौर चलता रहा। श्रद्धालुओं ने बताया कि बाघेर के तालाब किनारे बैर के भैरू जी महाराज पर भी लोगों ने पूजा-अर्चना की।

यह भी पढ़ें- मथुराधीश आज से देंगे दर्शन, पास से मिलेगी एंट्री, पहले दिन एक घंटे में ही खत्म हो गए पास