जयपुर
अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग एवं राजसिको के चेयरमेन डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया है कि राजस्थानी हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजस्थली पर देशी-विदेशी पर्यटकों सहित सभी खरीददारों को 20 प्रतिशत विशेष छूट देने का निर्णय किया गया है। उन्होंने बताया कि यह निर्णय महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोहों की श्रृृंखला में किया गया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती राज्य में पूरे एक साल तक मनाये जाने के निर्णय किया है। राजसिको चेयरमेन डॉ. सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में उद्योग भवन में राजसिको के संचालक मण्डल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि राजस्थली पर उपलब्ध उत्पादों पर यह छूट 31 जनवरी, 2020 तक दी जाएगी। आयुक्त उद्योग एवं राजसिको प्रबंध संचालक मुक्तानन्द अग्रवाल ने बताया कि राज्य में हस्तशिल्प को बढ़ावा देने और दस्तकारों व हस्तशिल्पियों को प्रोत्साहित करने के लिए यह निर्णय किया गया है। उन्होंने बताया कि राजस्थान के हैण्डिक्राफ्ट, वुडन क्राफ््ट, मोलेला, मार्बल, ब्लू पॉटरी, ज्यूलरी, पपेट, पेंटिंग आदि के समृृद्ध हस्तषिल्प को संरक्षण, संवर्द्धन और बाजार उपलब्ध कराने के लिए राजस्थली को विकसित किया गया है। मुक्तानन्द अग्रवाल ने बताया कि राजस्थली को राजस्थानी हस्तशिल्प के प्रमुख केन्द्र के रुप में विकसित किया गया है इसे और अधिक पब्लिक फ्रेंण्डली बनाया जा रहा है। बैठक में संयुक्त सचिव उद्योग शुभम चौधरी, एमडी राजस्थान वित्त निगम उर्मिला राजोरिया, संयुक्त सचिव वित्त अजय असवाल आदि ने हिस्सा लिया।