क्रिसमस के मौके पर हेल्दी रहने के मैसेज के साथ दौड़े सैंटा

जयपुर
क्रिसमस के मौके पर दिन को एक अच्छी शुरुआत और नई पीडी़ को हेल्दी रहने के मैसेज के साथ सैंटा फन रन का आयोजन एयू बैंक जयपुर मैराथन द्वारा बुधवार को किया गया, जिसके अंतर्गत सुबह 6.30 बजे अंबेडकर सर्किल स्थित रामबाग पोलोग्राउंड से यह दौड रवाना हुई, इसके बाद यह दौड सेंट्रल पार्क का चक्कर लगाते हुए वापस अंबेडकर सर्किल स्थित पोलोग्राउंड पर खत्म हुई। दौड के दौरान सांता ने सेंट्रल पार्क में वॉकर और जॉगर्स को चॉकलेट और बिस्कुट भी वितरित किए। इस दौड में 200 से अधिक पेरेंट्स सेंटा ड्रेस और कैप पहने अपने बच्चों के साथ दौडते नजर आए। इस आयोजन में भाग लेने के लिए सुबह से ही भारी मात्रा में लोग आने लग गए थे। एयू बैंक जयपुर मैराथन सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि इस मौके पर विजेता रहे नन्हें-नन्हें बच्चों को चॉकलेट और टॉफी गिफ्ट की गई और सैंटा ने उन्हें सरप्राइस गिफ्ट भी दिया। जयपुर रनर क्लब के फाउंडर ट्रस्टी, रवि गोयनका, एक्सिक्यूटिव प्रेसिडेंट, नितिन गुप्ता, डायरेर्क्टस दीपक शर्मा, राजेश चौधरी और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, डॉ साधना आर्य इस मौके पर मौजूद रहे। क्रिसमस पर एक मजेदार और उत्साही रन का आनंद लेने के लिए अपने परिवार के साथ बड़ी संख्या में लोग वहां मौजूद थे। यह दौड 2 फररवरी को होने वाली एयूबैंक जयपुर मेराथन के प्रोमो रन के रूप में आयोजित की गयी थी।