
31 जनवरी को सघन निरीक्षण करेगे सभी जोन उपायुक्त-आयुक्त ज्यादा आवाजाही वाले स्थानों पर विस्तार करने के निर्देश
जयपुर। आयुक्त नगर निगम ग्रेटर जयपुर यज्ञ मित्र सिंहदेव ने सभी जोन उपायुक्तों को निर्देष दिये है कि 31 जनवरी को उनके क्षेत्र में स्थित इंदिरा रसोईयों का सघन निरीक्षण करें। आयुक्त ने कहा कि सभी उपायुक्त उन स्थानों को भी चिन्हित करें जहां इंदिरा रसोई का विस्तार किया जा सकता है और लोगों को लाभ दिया जा सकता है। आयुक्त यज्ञ मित्र सिंहदेव शुक्रवार को निगम मुख्यालय के ईसी हाॅल में आयोजित इंदिरा रसोई योजना की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
मुहाना मण्डी में संचालित इंदिरा रसोई का विस्तार विजयराज सिंधिया चैराहे के पास करने के लिये वहां स्थाई प्रवृति की संरचना विकसित करने के लिये उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को डायरेक्टर मार्केंटिग एवं एग्रीकल्चर से वार्ता करने के निर्देष दिये। वीकेआई स्थित इंदिरा रसोई में लाभान्वितों की संख्या बढ़ाने के लिये रीको एसोसिएषन से वार्ता करने के निर्देष दिये।
लोगों को निशुल्क कूपन उपलब्ध करवायेगी संस्थायेंः-
आयुक्त ने बताया कि विभिन्न संस्थाओं द्वारा इंदिरा रसोई योजना में भोजन करने वाले लोगों को निषुल्क भोजन हेतु कूपन उपलब्ध करवाने के प्रस्ताव दिये गये है। उक्त संस्थायें उक्त कूपन की एवज में रसोई संचालित करने वाली संस्था को राषि प्रदान कर देगी।
गौरतलब है कि वर्तमान में कूहाड़ ट्रस्ट और टच स्टोन फांउन्डेषन द्वारा रसोईयां संचालित की जा रही है। जिनमें 8 रूपये में लोगों को खाना उपलब्ध करवाया जाता है। आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देष दिये है कि ऐसी संस्थाओं से समन्वय स्थापित कर निषुल्क कूपन उपलब्ध करवाने की व्यवस्था करवाये।
इसके साथ ही कुछ संस्थाओं द्वारा रसोई का विस्तार करने के लिये निषुल्क भवन उपलब्ध करवाने का प्रस्ताव भी दिया गया है। आयुक्त ने अधिकारियों को संस्थाओं से समन्वय कर उक्त कार्य को सम्पादित करवाने के निर्देष दिये है।
आयुक्त ने तत्काल प्रभाव से लालकोठी सब्जी मण्डी में, जगतपुरा 7 नम्बर रोड़ पर तथा महेष नगर 80 फीट रोड़ पर इंदिरा रसोई का विस्तार करवाने के निर्देष दिये है। इस दौरान अतिरिक्त आयुक्त बृजेष कुमार सांवरिया सहित मुख्यालय एवं जोन के सभी उपायुक्त, अन्य अधिकारी तथा दोनों संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।