पेंशन विभाग के निदेशक और उपनिदेशक के खिलाफ प्रदर्शन

जयपुर। सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन में आपत्ति लगाने और पेंशन कटौती से आक्रोशित जलदायकर्मियों ने गुरुवार को पेंशन विभाग के निदेशक तथा उपनिदेशक के खिलाफ प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। राजस्थान वॉटर वक्र्स कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप यादव के नेतृत्व में कर्मचारी एकत्रित होकर पेंशन विभाग पहुंच गए। प्रदर्शनकारियों ने पेंशन विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की।


संघ के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप यादव ने बताया कि तकनीकी कर्मचारियों की वेतन कटौती मामले में संघ ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने अधिक वेतन वसूली पर अक्टूबर 2019 में स्टे कर दिया और आदेश दिया कि स्टे आदेश को निरस्त होने तक सेवानिवृत्त कर्मचारियों से अधिक भुगतान की वसूली नहीं की जाए। वित्त विभाग ने जनवरी में वित्तीय स्वीकृति भी जारी कर दी लेकिन पेंशन विभाग के निदेशक ने कर्मचारियों की ग्रेच्यूटी राशि में से अधिक वेतन भुगतान की राशि को रोक लिया। इससे कर्मचारी परेशान हो रहे हैं। प्रदर्शन में एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह राठौड़, संघ के प्रदेश प्रवक्ता बाबूलाल शर्मा, कोषाध्यक्ष मोहनलाल शर्मा, उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह शेखावत सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-यूजीसी की गाइडलाइन को लेकर विरोध