जोधपुर जिला कलक्टर को कोरोना बचाव सामग्री प्रदान की

जोधपुर पाली जिला कलक्टर, Jodhpur Pali collector
जोधपुर पाली जिला कलक्टर, Jodhpur Pali collector

जोधपुर। जोधपुर एवं पाली जिला कलेक्टर को पाली सांसद, पूर्व केन्द्रीय मन्त्री और संसदीय विदेश मामलाल समिति के अध्यक्ष पीपी चौधरी ने सांसद निधि कोष से क्रय कोरोना बचाव सामग्री प्रदान कर इनका वितरण सुनिश्चित करने को कहा हैं।

यह सामग्री चिकित्सा क्षेत्र में कार्य कर रहे डॉक्टर्स, नर्स आदि की सुरक्षा हेतु काम में ली जाएगी। सांसद चौधरी ने दोनों जिलो के कलक्टर से राजस्थानी प्रवासियों की यातायात व्यवस्था की जानकारी लेने के साथ ही राहत तथा भोजन पैकेट वितरण सामग्री की समीक्षा भी की।

जोधपुर एवं पाली जिला कलेक्टर को पाली सांसद, पूर्व केन्द्रीय मन्त्री और संसदीय विदेश मामलाल समिति के अध्यक्ष पीपी चौधरी ने सांसद निधि कोष से क्रय कोरोना बचाव सामग्री प्रदान कर इनका वितरण सुनिश्चित करने को कहा हैं।

चौधरी ने सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसहयोग द्वारा चलाई जा रही जनता रसोई का निरीक्षण कर वहां की साफ-सफाई तथा अन्य सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। वहीं क्षेत्र के विभिन्न चौराहों पर तैनात सुरक्षा व पुलिस कर्मियों को भीषण गर्मी से बचने के लिए छाते तथा मास्क, सैनेटाईजर वितरित किये।

यह भी पढ़ें-जोधपुर: कोई मास्क बांट रहा है, कोई भोजन के पैकेट्स

उन्होंने सुमेरपुर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रसिंह सिसोदिया से मुलाकात कर उपखण्ड क्षेत्र में कोरोना महामारी रोकथाम हेतु किये जा रहे सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया।इसी प्रकार सुमेरपुर उप अधीक्षक कार्यालय में उप अधीक्षक एवं थानाधिकारी से मुलाकात कर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का पूरा जायजा भी लिया और पुलिसकर्मियों द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट जनहितेषी व सेवाभावी कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना की।

यह भी पढ़ें-जोधपुर: जेआईए कर्मचारियों की वेतन देने संबंधी एडवाइजरी वापस लेने की मांग

इस दौरान सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत, मंछाराम परमार, जिलाध्यक्ष भाजपा पाली, श्रीमती उषा न.पा. अध्यक्ष, रमेश बोहरा मण्डल अध्यक्ष, मांगीलाल सुथार पूर्व मण्डल अध्यक्ष, पूनमसिंह, देवेन्द्र, अनोपसिंह, छगन सैन आदि उपस्थित थे। इस दौरान सांसद ने सभी कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाकर उनमें नई उत्साह एवं चेतना का संचार किया।

जोधपुर एवं पाली कलक्टर से राजस्थानी प्रवासियों की यातायात व्यवस्था की जानकारी की समीक्षा भी की।

कलक्टर कार्यालय पाली में विधायक ज्ञानचन्द पारख, पाली न.प. सभापति रेखा भाटी, पूर्व सभापति श्री राकेश भाटी आदि की उपस्थिति में पाली सांसद चौधरी ने जिला कले टर दिनेशचन्द जैन का कार्यकाल पूर्ण होने पर उनका साफा, माला पहनाकर स मान किया। इस मौके पर सांसद चौधरी ने कहा कि श्री जैन के कार्यकाल में पाली को नई दिशा मिली है और जिस ऊर्जा व विवेक के साथ कुशल प्रबंधन के माध्यम से वैश्विक महामारी कोरोना नियंत्रण हेतु जो प्रयास किए नि:संदेह प्रंशसा योग्य हैं।