फ्रेंच कप में पीएसजी ने 13वीं बार जीता खिताब

पेरिस। फ्रेंच लीग-1 चैम्पियन पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) क्लब ने शुक्रवार को फाइनल में सेंट एटिने को 1-0 से हराकर रिकॉर्ड 13वीं बार फ्रेंच कप का खिताब जीता। मैच का इकलौता गोल ब्राजीलियन फॉरवर्ड नेमार ने किया।

कोरोना के बीच, पहली बार इस मुकाबले के लिए दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत दी गई थी। हालांकि, 80 हजार दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम में सिर्फ 5 हजार फैन्स ही मौजूद रहे। उनके अलावा राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी खिलाडयि़ों का हौसला बढ़ाया।

पीएसजी के स्ट्राइकर एम्बाप्पे चोटिल

पीएसजी ने फ्रेंच कप तो जीत लिया, लेकिन इस मैच में स्ट्राइकर किलियन एम्बाप्पे की एड़ी में चोट लगने के बाद से ही कोच थॉमस तुशेल की चिंता बढ़ गई है। एम्बाप्पे को मैच के पहले हाफ में सेंट एटिने के कप्तान लोइक पेरिन ने गलत ढंग से टैकल किया था।

इससे उनकी एड़ी में चोट लग गई। इसके बाद वे रोते हुए मैदान से बाहर गए और रैफरी ने एटिने के कप्तान को इस फाउल के कारण बाहर कर दिया। एटिने को बाकी बचा मैच 10 खिलाडिय़ों के साथ ही खेलना पड़ा।

पीएसजी के कोच ने कहा- एम्बाप्पे की चोट चिंता बढ़ाने वाली

मैच खत्म होने के बाद पीएसजी के कोच थॉमस ने कहा कि एम्बाप्पे की चोट को लेकर सब चिंतित हैं। हमें संयम बरतना होगा। अभी हमें यह नहीं पता है कि उनकी चोट कितनी गहरी है। टेस्ट रिपोर्ट के बाद ही उनकी चोट को लेकर तस्वीर साफ होगी।

पीएसजी को अगले हफ्ते लीग कप के फाइनल में लियोन से भिडऩा है

पीएसजी की जीत को लेकर कोच ने कहा कि हमारे लिए यहां तक आना आसान नहीं था। इससे पहले टीम को कोरोना के कारण स्थगित हुई फ्रेंच लीग-1 का विजेता घोषित किया गया था।

पीएसजी को अगले हफ्ते शुक्रवार को लीग कप के फाइनल में लियोन से भिडऩा है। वहीं, पीएसजी का अगले महीने चैम्पियंस लीग क्वार्टरफाइनल में 12 अगस्त को अटलांटा से सामना होगा। ऐसे में एम्बाप्पे का फिट रहना टीम के लिए जरूरी है।

कोरोना के बीच दर्शकों मौजूदगी में पहला मैच

फ्रांस में कोरोनावायरस के कारण 11 मार्च से सभी स्पोर्ट्स इवेंट पर रोक थी। 4 महीने बाद इस टूर्नामेंट के जरिए देश में प्रोफेशनल फुटबॉल की वापसी हुई और वो भी दर्शकों के साथ। इस मुकाबले के लिए 80 हजार दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम में सिर्फ 5 हजार फैन्स के अलावा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मौजूद थे। उन्होंने किक ऑफ से पहले खिलाडिय़ों से बात की।