
टोंक। निवाई. ममता संस्था द्वारा ब्लॉक के आंगनबाड़ी क्षेत्रों में अच्छी आदत अभियान का शुभारंभ स्वच्छता रैली निकालकर किया गया। ममता संस्था द्वारा क्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्रों व विद्यालयों में स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय केरोद से प्रधानाचार्य ने स्वच्छता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । अच्छी आदत प्रोग्राम में स्वच्छता जागरूकता के प्रति समुदाय में स्लोगन के माध्यम से लोगों को हाथ धुलाई गतिविधि की जानकारी, किशोर-किशोरियों से अच्छी आदत की जानकारी दी।
इस दौरान पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता तथा प्रोजेक्टर के माध्यम से किशोर किशोरियों को वीडियो के माध्यम से जानकारी दी। टोंक. जिले में मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह की शुरुआत सोमवार से हुई। इसको लेकर मानसिक स्वास्थ्य जनचेतना रैली निकाली गई। मनोरोग एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ डॉ. योगेश कुमार बताया कि मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के तहत मानसिक स्वास्थ्य जन चेतना रैली सआदत अस्पताल परिसर से घंटाघर सर्किल तक निकाली गई। जिसमें विभिन्न प्रकार के स्लोगन एवं बैनर के माध्यम से मानसिक बीमारियों के बचाव एवं उपचार के बारे मे आमजन को जानकारी दी गई। रैली को पीएमओ डॉ. खेमराज बंशीवाल, उपनियंत्रक डॉ. बीएल मीणा, डॉ. योगेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर नर्सिंग अधीक्षक रामस्वरूप सैनी, नर्सिंग अधीक्षक(ट्रेनिंग सेंटर) रमेशचंद, इमरान नकवी, कालूराम गुर्जर, महेश कर्णावत, लालाराम यादव जंवाली, नरेंद्र कुमार, नर्सिंग ट्यूटर राधाकृष्ण, सैयद बशीर अली, आशा शर्मा आदि मौजूद रहे। डॉ. योगेश कुमार ने बताया कि मानसिक बीमारियों के बारे में समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से टोंक जिले में मानसिक एवं नशामुक्ति संबंधी विषय पर एक पोस्टर, निबन्ध प्रतियोगिता ( शब्द 5000 तक) का आयोजन किया जा रहा है।
डॉ. योगेश कुमार ने बताया कि जिले में विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिटी नम्बर 12 टोंक में मंगलवार को तनाव प्रबंधन पर सेमिनार का आयोजन होगा। इसी प्रकार 6 अक्टूबर को जिला कारागृह(जेल) टोंक मे मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा, 7 अक्टूबर को अस्थाई कारागृह सआदत परिसर टोंक मे मनोरोग एवं नशा मुक्ति संबंधित सेमिनार, 8अक्टूबर को पुलिस लाईन टोंक मे मनोरोग एवं तनाव प्रबंधन पर सेमिनार,9 अक्टूबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेहंदवास में आउटरीच कैम्प, 10 को सआदत अस्पताल टोंक मे विजेता प्रतियोगिताओं को पुरस्कार वितरण एवं विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया जाएगा।
यह भी पढ़े-तेरापंथ युवक परिषद के 55वें राष्ट्रीय अधिवेशन का समापन