अमेरिका में 24 सितम्बर को क्वाड की पहली इन-पर्सन समिट, अमेरिका-भारत-जापान और ऑस्ट्रेलिया पीएम शामिल होंगे

क्वाड देश अब चीन के खिलाफ लामबंद होना शुरू हो गए हैं। अमेरिका में 24 सितंबर को क्वाड की पहली इन-पर्सन (जिसमें नेता मौजूद रहेंगे) समिट होने जा रही है। वॉशिंगटन में होने वाली इस समिट की मेजबानी पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन करेंगे।

इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरीसन और जापानी पीएम योशिहिदे सुगा भी शामिल होंगे। मोदी 25 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र की महासभा में भाषण भी देंगे।

समिट में 12 मार्च को हुई क्वाड की वर्चुअल बैठक तय किए गए एजेंडों की तरक्की पर बात की जाएगी। इसके अलावा कोविड-19, जलवायु परिवर्तन, नई तकनीकें, साइबरस्पेस और इंडो-पैसेफिक क्षेत्र को मुक्त रखने जैसे मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने पर फोकस किया जाएगा। ऐसा पहली बार है, जब चारों देश एक साथ इन पर्सन बैठक करने जा रहे हैं। कोरोनाकाल में प्रधानमंत्री मोदी का यह दूसरा विदेश दौरा है।

यह भी पढ़ें-कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ऑस्कर फर्नांडिस का निधन