बेन स्टोक्स को महारानी एलिजाबेथ करेंगी सम्मानित

लंदन। हरफनमौला बेन स्टोक्स के साथ आईसीसी विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सदस्यों को ब्रिटेन के न्यू इयर आनर्स लिस्ट में जगह दी गई है। स्टोक्स ने आईसीसी विश्व कप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 84 रन की पारी खेलकर टीम को विश्व विजेता बनाया था।

 

इसके छह सप्ताह बाद उन्होंने एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में नाबाद 135 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। स्टोक्स को ऑफिसर ऑफ द आर्डर ऑफ ब्रिटिश एम्पायर के सम्मान के लिए चुना गया है, जिसे महारानी एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा दिया जाएगा। विश्व विजेता टीम के कप्तान इयान मोर्गन को कमांडर ऑफ द आर्डर आफ ब्रिटिश एम्पायर के सम्मान के लिए चुना गया, जबकि विकेटकीपर जोस बटलर और टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट को मेंबर ऑफ द आर्डर आफ ब्रिटिश एम्पायर का सम्मान मिलेगा।

 

वेस्ट इंडीज के पूर्व दिग्गज क्लाइव लॉयड और गॉर्डन ग्रीनिज को 1970 और 1980 के दशक में टीम दमदार बनाने में अहम योगदान देने के लिए नाइटहुड्स का सम्मान दिया जाएगा। ये सम्मान साल में दो बार दिए जाते हैं।