कोरोना पॉजिटिव आने के बाद माधवन ने लिखा- फरहान को रैंचो को फॉलो करना है

45

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन के कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। एक दिन पहले सुपरस्टार आमिर खान के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई थी। आर माधवन फिल्म ‘थ्री इडियट’ में आमिर खान और शरमन जोशी के साथ लीड रोल में थे। आर माधवन ने फिल्म ‘थ्री इडियट’ की यादों को ताजा करते हुए मजेदार अंदाज में अपने प्रशंसकों को स्वयं के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है।

माधवन ने फिल्म थ्री इडियट से आमिर खान के साथ एक सीन की तस्वीर को ट्विटर पर साझा किया है। इसके साथ ही उन्होंने लुत्फ लेते हुए लिखा-‘फरहान को रैंचो को फॉलो करना है और ‘वायरस’ हमेशा हमारे पीछे रहा है, लेकिन इस बार इस वायरस ने हमें पकड़ लिया। लेकिन सब ठीक है…और जल्द ही ये कोविड भी कुंए भी चला जाएगा। हालांकि बस यही एक जगह है जहां हम नहीं चाहते कि राजू भी आए। आप सभी के प्यार के लिए शुक्रिया। मैं ठीक से अपना ख्याल रख रहा हूं।