राफेल नडाल ने नोवाक जोकोविच को हराकर 10वीं बार इटैलियन ओपन का खिताब जीता

क्ले कोर्ट के किंग कहे जाने वाले स्पेन के राफेल नडाल ने फाइनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविच को हराकर रिकॉर्ड 10वीं बार इटैलियन ओपन का खिताब जीत लिया।

नडाल ने यह मुकाबला 7-5, 1-6, 6-3 से अपने नाम किया। अब दोनों खिलाडि़य़ों की नजरें 24 मई से शुरू होने वाले साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन पर होंगी।

13 बार के फ्रेंच ओपन चैम्पियन नडाल अगर फिर से खिताब जीतते हैं तो वे स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को पीछे छोड़कर टेनिस इतिहास में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम सिंगल्स खिताब जीतने वाले पुरुष खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी नडाल और फेडरर दोनों के नाम 20-20 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं।

नडाल चार एटीपी टूर्नामेंट में 10 या इससे ज्यादा बार खिताब जीतने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं। इटैलियन ओपन से पहले उन्होंने मोंटे कार्लो ओपन 11 बार, बार्सिलोना ओपन 12 बार और फ्रेंच ओपन 13 बार जीत चुके हैं। इनमें से सिर्फ फ्रेंंच ओपन ही ग्रैंड स्लैम खिताब है।

यह भी पढ़ें-यूईएफए वुमन्स चैंपियन्स लीग : बार्सिलोना ने चेल्सी को 4-0 से हराया, खिताब पर जमाया कब्जा