रघु सिन्हा आईटीएफ 3 दिवसीय टेनिस प्रतियोगिता जयपुर क्लब में

इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन
इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन

देशभर के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

जयपुर। इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन, यूके (आईटीएफ) के तत्वावधान में 24 से 27 मार्च तक जयपुर क्लब लिमिटेड, जयपुर में टेनिस प्रतियोगिता होगी। रघु सिन्हा माला माथुर चैरिटी ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता को रघु सिन्हा आईटीएफ टेनिस टूर्नामेंट 2023 नाम दिया गया है।

Raghu sinha tennis jaipur

इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन के अपने पहले प्रयास में हमें 153 प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं, जो एक उत्कृष्ट संख्या है। देशभर के वे खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे, जिनकी आईटीएफ रैंकिंग बहुत अच्छी है।

जयपुर क्लब के चार क्ले कोर्ट पर यह मैच खेले जाएंगे, बुधवार को यहां आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, रघु सिन्हा माला माथुर चैरिटेबल ट्रस्ट और आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र गोलछा ने पत्रकारों को यह जानकारी दी।

रघु सिन्हा माला माथुर चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी सुधीर माथुर ने बताया कि स्वर्गीय रघु सिन्हा की स्मृति में यह बैठक आयोजित की जा रही है।  उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में +50, +60, +65 और +70 के आयु वर्ग में 147 पुरुष प्रविष्टियां हैं। सिंगल कैटेगरी में 77 और डबल्स कैटेगरी में 70 संख्या है। एकल वर्ग में +35 और +45 के आयु समूहों में 6 महिला प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं। विजेताओं को कुल 2 लाख रुपये की पुरस्कार राशि और स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाएंगे।

विजेता होंगे पुरस्कृत

इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन
इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन

पुरुष सिंग्लस विजेता को 11 हजार रुपये और रनर-अप्स को 5 हजार रुपये और पुरुष डबल्स विजेता को 15 हजार रुपये और रनर-अप्स के लिए 8 हजार रूपए की राशि। महिला सिंगल्स विजेता को 9 हजार रुपये और रनर-अप्स को 4 हजार रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। मैच जयपुर क्लब लिमिटेड द्वारा नि:शुल्क प्रदान किए गए 4 क्ले कोट्र्स पर खेले जाएंगे।

रघु सिन्हा ने बनवाया था टेनिस कोर्ट

समाजसेवी रघु सिन्हा जिन्हें टेनिस खेल से खासा प्रेम था उन्होंने 40 साल पहले बिड़ला हाउस में टेनिस कोर्ट बनवाया था।

यह भी पढ़ें : अमित को मिली रीच मीडिया फैलोशिप