पीएम मोदी के खिलाफ बवाल वाली पोस्ट राहुल गांधी ने भी की, कहा-मुझे भी गिरफ्तार करो

प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना करने वाले जिन पोस्टर को लेकर दिल्ली में शनिवार को 25 लोगों को गिरफ्तारियां हुईं, उस पोस्टर को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांंधी ने भी शेयर किया है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्टर को शेयर करते हुए कहा कि मुझे भी गिरफ्तार कर लो।

यही नहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने ट्विटर प्रोफाइल की फोटो बदलकर इसी पोस्टर को नई प्रोफाइल तस्वीर बना ली है।

बता दें कि कल दिल्ली पुलिस ने ऐसे पोस्टर लगाने वाले 25 लोगों को गिरफ्तारियां की हैं, जिनमें लिखा था कि मोदी जी, हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेजी?

यह भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल : 15 दिवसीय सम्पूर्ण लॉकडाउन, सुनसान दिखी सड़कें