
- सीएम ने चार ट्वीट किए, लिखा, भारत के नए विजन यह संवाद बहुत सार्थक
- डॉ राजन ने ज्यादा से ज्यादा कोरोना टेस्ट कराने पर जोर दिया : गहलोत
- राजन ने पर्याप्त भोजन और राशन की व्यवस्था पर जोर दिया
जयपुर। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व आरबीआई गर्वनर रघुराम राजन संवाद को सीएम अशोक गहलोत ने भारत के लिए नए विजन पर सार्थक संवाद करार दिया है। सीएम ने राहुल—राजन संवाद पर चार ट्वीट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी।
राहुल गांधी-रघुराम राजन संवाद
रघुराम राजन ने कोरोना संकट पर दो ऐसेी अहम बातें कहीं जिनकी सीएम अशोक गहलोत पैरवी करते रहे हैं। राजन ने ज्यादा से ज्यादा टेस्ट कराने और लॉकडाउन में कोई भूखा नहीं सोए इसकी सलाह दी, सीएम गहलोत लॉकडाउन के शुरुआत से ही यह बात कहते रहे हैं।
सीएम ने ट्वीट करके लिखा, मौजूदा चुनौतीपूर्ण समय में राहुल गांधी का विश्व-भारत के चिंतक नेताओं के साथ संवाद शुरू करना एक बेहतरीन पहल है। पहली कड़ी में आरबीआई के पूर्व गवर्नर एन रघुराम राजन के साथ कोविड19 और भारत के लिए नए विजन पर संवाद बहुत सार्थक है।
सीएम ने लिखा, डॉ. राजन ने ज्यादा से ज्यादा कोरोना टेस्ट कराने पर जोर दिया, उन्होंने मास टेस्टिंग और हॉट स्पॉट बने इलाकों में प्राथमिकता से कोरोना टेस्ट करने का सुझाव दिया।
राहुल गांधी और रघुराम राजन संवाद को सीएम अशोक गहलोत ने सार्थक संवाद करार दिया
राहुल गांधी ने भी ज्यादा से ज्यादा टेस्ट पर जोर दिया, राजन ने इस बात पर भी जोर दिया कि कोरोना संकट के वक्त लोगों का स्वस्थ और जिंदा रहना जरूरी है।
हमें सभी तक पर्याप्त भोजन और राशन की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी। जहां PDS की पहुंच नहीं है वहां भोजन पहुंचे,कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहना चाहिए।
राहल गांधी का राजन के साथ यह संवाद कोविड 19 और आर्थिक मंदी के बीच विशेषज्ञ सलाह लेने का तरीका है। विशेषज्ञों से सलाह लेकर आगे का मार्ग प्रसस्त करने का एक मौका है ताकि स्थिति में सुधार आए।