
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार की तुलना में गुरुवार को नए मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। इसे लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, भारत कोरोना में आगे जबकि जीडीपी में अन्य देशों की तुलना में पीछे है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड कोरोना मृत्यु दर में सबसे आगे, जीडीपी दर में सबसे पीछे। अपने ट्वीट के साथ राहुल ने 17 नवंबर, 2020 तक अर्थव्यवस्था और महामारी का एक आकलन जारी किया है। उनके द्वारा जारी आकलन के अनुसार, बांग्लादेश, म्यांमार, पाकिस्तान, भूटान, नेपाल, श्रीलंका जैसे देशों से भारत जीडीपी दर के मामले में सबसे पीछे है।
यह भी पढ़ें-सीबीआई जांच के लिए राज्य की सहमति है जरूरी : सुप्रीम कोर्ट