कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की पृष्ठभूमि में उन पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि खर्चा पे भी चर्चा होनी चाहिए। राहुल गांधी ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर चर्चा क्यों नहीं करते हैं?
राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा कि, केंद्र सरकार की कर वसूली के कारण गाड़ी में पेट्रोल-डीजल भरवाना भी किसी परीक्षा से कम नहीं है। फिर प्रधानमंत्री इस पर चर्चा क्यों नहीं करते? खर्चा पे भी हो चर्चा!
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सात अप्रैल 2021 को विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ परीक्षा पे चर्चा की। परीक्षा पे चर्चा 2021 के दौरान करीब 96 मिनट के संवाद में पीएम मोदी ने विद्यार्थियों को सफलता के कई मंत्र बताए।
प्रधानमंत्री ने सफलता के लिए आईआईएवी मंत्र देते हुए कहा कि मेमोरी को शार्प करने के लिए आप इन्वॉल्व, इंटरनलाइज, एसोसिएट और विजुअलाइज के फॉर्मूले पर आप चल सकते हैं।