
नई दिल्ली । भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के प्रयासों से जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र की फुलेरा विधानसभा में नरेना रूपनगढ़ रोड़ स्थित रेलवे अण्डरपास की मरम्मत का कार्य प्रारम्भ हो चुका है व रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा अजमेर-जयपुर डेमू ट्रेन को 7 दिनों में शुरू करने के आदेश दिए गए है, इससे क्षेत्रीय जनता एवं दैनिक यात्रियों को लाभ मिलेगा। इन कार्यों के लिए ने कर्नल पीयूष गोयल का आभार व्यक्त किया है ।
कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि नरेना रूपनगढ़ रोड़ स्थित रेलवे अण्डरपास में जल भराव की विकट समस्या के कारण जनता को आवागमन में अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही कोविड-19 के बाद ट्रेनों का पुन: संचालन एवं ठहराव नहीं होने से दैनिक रेल यात्रियों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दैनिक यात्रियों एवं जनता की सुविधा के लिए क्षेत्र में कोविड-19 से पूर्व की भांति ही ट्रेनो का आवागमन एवं संचालन सुनिश्चित करेंगे।
राज्यवर्धन ने जनता की परेशानियों ध्यान में रखते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की और अण्डरपास की समस्या सहित विभिन्न ट्रेनो के ठहराव एवं संचालन से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। परिणामस्वरूप अंडरपास का कार्य प्रारम्भ हो चुका है और अजमेर-जयपुर डूेमू ट्रेन के पुन: संचालन के आदेश दे दिए गये है।
रेलवे अण्डरपास का कार्य शुरू होने और अजमेर-जयपुर डेमू ट्रेन के पुन: संचालन के आदेश जारी होने पर क्षेत्रीय विधायक निर्मल कुमावत, भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने रेल मंत्री पीयूष गोयल एवं सांसद का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया है।