रेलवे ने रद्द की 400 से ज़्यादा ट्रेनें, जारी की मेडिकल एडवाइजरी

indian railway
indian railway

कोरोना ने विश्व के सबसे बड़े रेल नेटवर्क यानि भारतीय रेलवे को अपनी चपेट में ले लिया है। ट्रेनों के टिकट लगातार कैंसिल हो रहे हैं। रेलवे ने मंडल रेल अधिकारियों को एडवाइजरी जारी की है ।

इस बीच रेलवे ने 31 मार्च तक सैकड़ों ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं। इनमें उत्तर प्रदेश और बिहार जानें वालीं सुपर फास्ट से लेकर छोटे शहरों के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेनें भी शामिल हैं।

कैटरिंग कर्मचारियों के लिए मेडिकल एडवाइजरी जारी

मध्यप्रदेश में ‘कमल’ या कमलनाथ?

रेलवे की ओर से मिली आधिकारिक जानकारी के मुताबिक 19 मार्च को 524 ट्रेनें कैंसिल हैं। इसमें जनशताब्दी, सुपरफास्ट ट्रेनें, मेल एक्सप्रेस, पैसेंजर समेत कई प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं

यह भी पढ़ें-कोरोना ने चौपट किया पर्यटन उद्योग, आमेर महल 31 मार्च तक के लिए बंद

सुपर फास्ट रेल से लेकर छोटे शहरों के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेनें भी शामिल

रेलवे ने गुरुवार के लिए अब तक 405 ट्रेनें पूरी तरह से रद्द की हैं, जबकि 119 गाड़ियों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है।इसके अलावा सुबह के 7:30 बजे तक 34 ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं।

रेल 400 से ज़्यादा कैंसिल

देश में कोरोना को लेकर अलर्ट रेलवे ने मंडल रेल अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर यह भी कहा है कि भारतीय रेल में किसी भी ऐसे कैटरिंग कर्मचारी को खान-पान की सेवा में नियुक्त न किया जाए जिसे सर्दी जुकाम या सांस लेने में तकलीफ हो।

अधिकारियों के अनुसार, मध्य रेलवे ने 23, दक्षिण मध्य रेलवे ने 29, पश्चिम रेलवे ने 10, दक्षिण पूर्वी रेलवे ने नौ और उत्तर रेलवे ने 10 ट्रेनें रद्द की हैं। रद्द की गई ट्रेनों की सूची में लंबी दूरी की कुछ लोकप्रिय ट्रेन भी हैं।