धरातल पर शेयर बाजार, 2000 अंक गिरा संसेक्स

शेयर बाजार
शेयर बाजार

पूरी दुनिया के शेयर बाजारों पर कोरोना वायरस का खौफ बरकरार है इससे भारत भी अछूता नहीं है।

भारतीय शेयर बाजार में भी कोरोना के कारण गिरावट का दौर जारी है। सिर्फ बीते तीन दिन में सेंसेक्स 5000 अंक से अधिक लुढक़ चुका है।

यह भी पढ़ें- आकर्षक ऑफर के साथ खरीदें भारत का सबसे तेज़ स्मार्टफोन आइकू 3

बुधवार को सेंसेक्स 1709.58 अंक लुढक़ कर 28,869.51 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की बात करें तो 425.55 अंक गिरावट के साथ 8,541.50 अंक पर रहा।

शेयर बाजार में भी कोरोना के कारण गिरावट का दौर जारी है

जबकि गुरुवार तो बाजार ने गिरावट के मामले में अपने पिछले रिकॉर्ड भी तोड़ता दिख रहा है। दरअसल, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 2000 अंक से अधिक लुढक़ 26 हजार अंक के नीचे आ गया।

यह भी पढ़ें- हुंडई ने लॉन्च किया क्रेटा का नया मॉडल, शाहरुख खान को दी पहली कार

वहीं निफ्टी में भी 575 अंक से अधिक की गिरावट देखी. नुकसान के साथ निफ्टी 7,890 अंक पर पहुंच गया।

कोरोना वायरस की वजह से भारतीय शेयर बाजार की सेहत हर दिन बिगड़ रही है। बीते 1 महीने में सेंसेक्स करीब 12 हजार अंकों यानी 29 फीसदी तक लुढ़क चुका है।

वहीं, निफ्टी में इस दौरान 3700 अंकों यानी करीब 30 फीसदी की बड़ी गिरावट रही है। इस दौरान बीएसई इंडेक्स में 45 लाख करोड़ मार्केट कैप कम हुआ है।

निफ्टी 25 जनवरी 2017 के बाद 8500 के नीचे बंद हुआ है। सेंसेक्स के 20 में से 28 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। बैंक निफ्टी के 12 में से 8 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।

रुपये की शुरुआत 27 पैसे की तेजी के साथ 73.98 पर हुई थी। लेकिन आज के कारोबार में ये रिकॉर्ड लो 74.49 रुपये के पास पहुंचता नजर आया। रुपये में आज 74.36 रुपये के निचले स्तर तक देखे गए।